Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया घुघली मार्ग पर कौवासर गांव के पास सोमवार की देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार दो पुरुषों को गम्भीर और चार महिलाये भी चोटिल हो चुकी है। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पास ही स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजवा दिया गया।
सोमवार की देर रात को नौरंगिया से घुघली के तरफ जा रहे एक तीव्र गति कार कौवासर गांव के पास स्थित एक विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार दो लोगो को गम्भीर चोटे आयी है। जबकि पिछे बैठे चार महिलाओ को भी चोटे आयी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग इसी मार्ग पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल का डॉक्टर और उसके स्टॉप बताए जा रहे है। घटना के बाद उठे चीख पुकार से आसपास के ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकालते हुवे एक वाहन के द्वारा उनके हॉस्पिटल पहुंचा दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार को ट्रैक्टर से खींचकर रातोरात कही छुपा दिया गया है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार कार से कुछ खाने और पीने की संदिग्ध वस्तुओ का मिलना ही घटना का मूल कारण बताया जा रहा है।
0 Comments