Report :-
Sumit Kumar
Kushinagar (UP)
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक सुदामा कुशवाहा ने ध्वजारोहण करते हुए भारत माता को पुष्प अर्पित करके किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश व समाज को अपनी स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया।
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे विद्यालय के प्रबन्धक श्री कुशवाहा ने कहा कि आज हम जो आजादी का जश्न मना रहे है, यह देश के वीर सपूतों और अमर बलिदानियों के बलिदान के बदौलत मिली है। जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
प्रधानाचार्य राम आशीष ने कहा कि हमे अपने आप राष्ट्र के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर देश के सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक ने स्वयं किया।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम दुबे, रामबेलाश कुशवाहा, संध्या देवी, धनन्जय कुमार, कुमारी अंजलि और सोनू कुमार आदि सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक और विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
0 Comments