Admin :-
Surajbhan Kumar Bharti
Kushinagar (UP)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को आजादी का जश्न हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान उनके द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
नौरंगिया में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही सुन्दर एंव भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप पांडेय ने किया। बच्चों ने तिरंगे पर सामूहिक गीत व झंडा गान प्रस्तुत किया। प्राचार्य के नेतृव में ही लगभग तीन दर्जन पौधों का वितरण करते हुवे दर्जनों जगहों पर पौधरोपण भी किया गया।
राजेशमणि इंटरमीडिएट कालेज के परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण दुबे ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभावान छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
वहीं सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज परसौनी में पूर्व प्रधानाचार्य हरिलाल गुप्त के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, वंदे मातरम और झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छात्र और छात्राओ के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इसी क्रम में नौरंगिया के श्री शंकर जी लघु माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
प्रधानाचार्य नत्थू यादव उर्फ बड़का बाबू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने सबका मन मोह लिया।
वहीं लक्ष्मीपुर गांव में हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप के पास स्थित कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय और प्रबन्धक आशीष गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
नौनिहालों के द्वारा अनेको संस्कृति कार्यक्रमो की सराहना सबने किया। वही एक से बढ़कर कार्यक्रम काबिले तारीफ रही।
क्षेत्र में ही स्थित डीडी नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय शर्मा और प्रधानाचार्य मनोज शर्मा के द्वारा उक्त विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
वही क्षेत्र के सभी विद्यालयो और संस्थानों पर भी आजादी के अमृत महोत्सव का यह पर्व धूमधाम से मनाया गया।
वही खानुछपरा के पचफेड़ा गांव निवासी युवा समाजसेवी सुरेन्द्र साहनी ने भी सैकड़ो लोगो के साथ ध्वजारोहण करके प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाते हुवे मिष्ठान आदि का वितरण किया।
0 Comments