Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
स्थानीय थानाक्षेत्र के निवासिनी और एक विद्यालय के दाई को विद्यालय कर्मचारियों के द्वारा मार पीटकर कर बाहर निकाल दिया गया। घायल महिला ने विद्यालय मे गलत कार्य करने का भी आरोप लगाई है। पीड़ित महिला ने अपना निजी अस्पताल से इलाज कराते हुए पुलिस को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग किया है।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सूरजनगर बाजार से सटे स्थित जीआरबी कान्वेंट विद्यालय मे खजुरिया गांव की मुन्नी गौड़ दाई का कार्य चार वर्ष से करती चली आ रही है,
मंगलवार को विद्यालय मे दोपहर को कार्य करने पहुची हुई थी,जंहा मौजूद एक शिक्षक व गाडी चालक द्वारा दाई से गाली गलौज करते हुए मार पीटकर बाहर खदेड़ दिया गया,
मारपीट के दौरान महिला के पैर सहित अंदर की चोटे लगी हुई हैं,महिला रोती हुई घर पहुचकर अपनी पति से सारी आप बीती बताई तो पति पत्नी को लेकर विद्यालय जब पहुचा तो शिक्षक मौके से विद्यालय बंद कर फरार हो गए थे। पति संजय ने महिला का निजी अस्पताल से इलाज कराया,पीड़ित महिला यह भी आरोप लगाई है की विद्यालय के अंदर गलत कार्य होते हैं। जिसका जब वह विरोध करती है तो उसे मारपीटा जाता है। आज भी जब उसने विरोध किया तो इसके साथ ये घटना घटित हुई है, महिला का दो साल आठ माह तक का तनख्वाह भी बाकी है। मागने पर डाट सुनने को भी मिलती है।
पीडित महिला ने पति के साथ थाने पहुचकर घटना के बारे मे शिकायत पत्र सौपते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यालय मे हो रहे गलत कार्यो को बंद करवाने की मांग किया है।
इस संबंध मे नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है की तहरीर मिली है,मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments