इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक चौराहे पर स्थित एक दुकान में एक छात्रा को सन्देहावस्था में शिक्षक ने पकड़कर छात्रा को हिदायत देकर घर भेज दिया। वही दुकानदार को कड़ी फटकार लगाया।
सोमवार को नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक तिराहा से कुछ दूर स्थित एक दुकान में सुबह के 11बजे के करीब स्कूल ड्रेस पहनी एक छात्रा ने दुकानदार के साथ सन्देहावस्था में बातचीत कर रही थी उसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी बगल में स्थित कालेज के शिक्षक को दे दिया। मौके पर तत्काल शिक्षक ने पहुंचकर हंगामा खड़ा करते हुए छात्रा को कालेज ले गए और वहां उसको डांट सुनाते उसे सख्त हिदायत देकर घर वापस भेज दिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आसपास के दुकानदारो का कहना है कि वह छात्रा अकसर ही दुकानदार के पास आती रहती है।
वही नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यदि इस प्रकरण में तहरीर मिलती है तो जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments