Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सड़क पर बिखरी हुई गिट्टी पर फिसलकर घायल हो रहे है राहगीर

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



परसामलिक क्षेत्र के सेखुआनी से शिवतरी गांव को जाने वाली सड़क बदहाल होने के कारण यात्रा लायक नहीं रह गई है। करीब पांच किमी पिच सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं, जगह- जगह गड्ढे हो गए हैं। जिससे राहगीर अक्सर घायल हो जाते हैं।

इस मार्ग से शिवपुरी, शिवतरी, मर्यादपुर गांव के लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है। सड़क की हालत देख लोग जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कोसते हुए अपनी यात्रा पूरी करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को होती है। बाइक सवार तो अक्सर गिट्टी पर फिसलकर गिर जाते हैं।

सेखुआनी निवासी वीरू सिंह ने बताया कि इस मार्ग से कोई आना-जाना तक नहीं चाहता है। वर्षा के समय तो सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से यात्रा और भी मुश्किल हो जाती है। शिवपुरी गांव निवासी महताब आलम ने बताया कि टूटी सड़क के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।







Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत