Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आगजनी की भीषण घटना में दो मासूमो सहित एक बृद्ध की जलकर मौत

सूबे के सीएम ने गहरा दु:ख जताते हुवे आर्थिक सहयोग देने की घोषणा किया

Admin

सुरजभान कुमार भारती

कुशीनगर (उ०प्र०)

जटहा बाजार थानाक्षेत्र के बाजूपट्टी गांव में मंगलवार के दिन दोपहर के समय लगी आग से जलकर दो मासूमों सहित एक बृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घर आए रिश्तेदार के लिए दोपहर में मछली बनाते समय उठी चिनगारी ने तबाही मचा दिया। तेज हवा के चलते पलभर में ही लपटें विकराल हो गईं। लगभग दो घंटे तक आग अपने रौद्र रूप में आकर कोहराम मचाती रही। इस हादसे पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आग के इस कदर मे देखते ही देखते राजभर टोले की करीब 40 रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं है। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचतीं तब तक आग ने भीषण तबाही मचा चुकी थी। इस आगजनी की लपटें ऐसी उठ रही थी कि किसी को आग बुझाने या उसमें फंसे लोगों को बचाने का मौका तक नहीं मिला। इस आगजनी की घटना में दो बच्चियों सहित एक बृद्ध की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, सीएमओ डा० सुरेश पटारिया, एसडीएम महात्मा सिंह और विधायक मनीष जायसवाल आदि सहित अनेको लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया है। प्रशासन की ओर से पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाते हुए मुवायजा दिलाने का आश्वास दिया गया है।









Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर