Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा स्थित आईपीएल चीनी मिल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके किसानों को अवगत कराया है कि 19 अप्रैल को मिल बंदी की अंतिम नोटिस चस्पा कर दी गयी है। मिल प्रशासन ने किसानों से अविलंब चीनी मिल गेट पर गन्ना तौल करा लेने की अंतिम अपील की है।
आईपीएल चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक योगेश कुमार राठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 15 अप्रैल से मिल पर फ्री गन्ना क्रय किया जा रहा है। काफी प्रचार- प्रसार के बाद भी मिल को पेराई करने के लिए पर्याप्त गन्ना नहीं मिल पा रहा है। इसको देखते हुए 19 अप्रैल को चीनी मिल बंद करने की अंतिम नोटिस जारी की गई है। मिल प्रबंधन ने इसके पूर्व 17 अप्रैल तक मिल बंद करने की नोटिस दिया था।
0 Comments