Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुकानदार ने नकली नोट चलाने वाले को पकड़कर पुलिस को सौंपा

एक ही दिन में दो दुकानदारों को नकली नोट का मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ राय गंज में एक बार फिर दो दो सौ के दो नकली नोट पकड़ में आया है।

नेबुआ तिराहे से लगभग पांच सौ मीटर दक्षित स्थित दुर्गा मंदिर के पास किराने के दुकान में बुधवार को देर शाम दो सौ के नकली नोट चलाने के फिराक में दुकानदार ने एक बुजुर्ग को पकड़कर पुलिस को सौप दिया है। स्थानीय गांव निवासी गौरी शंकर पुत्र स्व० बाबूराम मद्धेशिया अपने जीविकोपार्जन के लिए अपने ही घर में किराना दुकान संचालित करते है। बुधवार को देर शाम बाइक सवार दो लोग उक्त दुकान पर आये। जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने समान लेने के बाद उन्हें दो सौ का नोट दिया। शक होने पर दुकानदार के द्वारा आसपास के लोगो को दिखाया गया। उसी दौरान लोगो को आता देख बाइक पर बैठा युवक फरार हो गया। दिए गए सूचना के आधार पर मौके पर पहुची स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों को उसे सौप दिया गया। इसी दिन एक अंडा विक्रेता को भी जालसाजों ने दो सौ का नोट दे दिया है। एक ही दिन में दो दो सौ का दो नकली नोट का मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है।

इस प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ें गए व्यक्ति के पास से दो दो सौ का दो नोट मिले है। जिसकी जांच किया जा रहा है कि वो नोट उसके पास कहा से आया है।









Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत