परिजनों, विद्यालय और क्षेत्र में खुशियो का माहौल कायम
Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
पूर्वांचल के जनपद कुशीनगर में शिक्षा के क्षेत्र में संसाधनों की कमी होने के बाद भी अनेको मेधावी छात्र अपनी सफलता का डंका बजा रहे है। एनटीए के द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में स्थित कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने सफलता हासिल करके क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंश पटेल पुत्र जितेन्द्र पटेल, अमित कुमार पुत्र अरविंद गौतम, अक्षय कुमार पुत्र महेशचन्द्र गुप्ता और विजय बहादुर यादव पुत्र जय प्रकाश यादव का मेरिट लिस्ट में चयनित होने के बाद किपस० में खुशियों का माहौल बना हुवा है। चयनित छात्र नेबुआ, लक्ष्मीपुर (पाण्डेय छपरा) और नौरंगिया गांव के निवासी है।
पूर्व में भी इस स्कूल के चार छात्रों ने नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने में भी सफलता हासिल किया है। वर्ष 2017 से संचालित इस पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा लगातार सफलता हासिल करने का सिलसिला जारी है।
छात्रों की इस सफलता पर उनके परिजनों, विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मेरिट लिस्ट में चयनित होने वाले चारो मेधावी छात्रों ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है। प्रबन्धक आशीष गुप्ता, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अकाउंटेंट रूपचन्द्र गौंड, रंजना सिंह, अंगद यादव, अयूब अली और सचिदानंद आदि ने खुशियां व्यक्त करते हुवे मेघावी छात्रों के बेहतर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।







0 Comments