Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संरक्षण के लिए सीडीओ को सम्मानित करना परम सौभाग्य - पप्पू पाण्डेय

अमन कुमार राय

जटहा बाजार

कुशीनगर (उ०प्र०)



जटहाँ बाजार क्षेत्र में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास से गुजरी नदी का जल संरक्षण के लिए जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी का स्वयं बासी नदी में घुस के पहल करना बेहद सराहनिय है। इस सराहनीय कार्य को देखते हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पाण्डेय के द्वारा शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी को सम्मानित किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को साल एवं बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत पप्पू पाण्डेय ने कहा कि जल ही जीवन के लिये जिलाधिकारी कुशीनगर और माननीय मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर का स्वयं बासी नदी के कीचड़ में घुसकर खर पतवार से पटे गंदगी को साफ करना बेहद सराहनिय और आम जनमानस में उत्साह वर्धक है। जल जीवन ही नही अपितु सम्पूर्ण जीवो के लिए अमृत समान है।आज हम इसकी अनुउपलब्धता को भूल गए हैं। लगातार वाटर लेवल का नीचे खिसकना इस बात का प्रमाण है कि हम सभी मनुष्य जल को सञ्चित नही कर रहे है और बेवजह बर्बाद कर रहे है। हम सभी समाज के लोगो का परम दायित्व है कि अगल बगल तालाब कुआं नदी को साफ रखें तथा बारिश के पानी का भी कुँआ और तालाब आदि में सञ्चित करने का कार्य करे। पानी को उपयोग के हिसाब से ही खर्च करे तभी जाकर हमारे जीवन मे जल का संचय हो पायेगा। आज इस पहल के लिए मुख्य विकास अधिकारी को सम्मानित कर मैं और मेरा संगठन यू , महेंद्र और मिलन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।









Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर