Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

अनेको जगहों पर शिकायती पत्र देने के बाद भी नही हुवा समस्या का समाधान

Admin

सुरजभान कुमार भारती

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मडार विन्दवलिया गांव के श्यामनरायन टोला निवासी लक्ष्मी पुत्र किशोर प्रसाद ने शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उनके पट्टीदारी के ही कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहे है और विरोध करने पर गाली गलौज देते हुवे मारने पीटने पर भी उतारू हो जाते है। दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार आबादी के गाटा संख्या 1823/0.316 हे० में एक पुस्तैनी झोपड़ी जो पुरुखों के जमाने से है वो जर्जर होकर वही पर गिर गया है। जब हम लोग उक्त भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य करने जाते है तो वे लोग गाली गलौज देते हुवे गोलबंद और एकजुट होकर मारने पीटने पर उतारू हो जाते है। पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर उक्त भूमि का दो बार पैमाइस भी हो चुका है। पर पट्टीदार पैमाइस या पंचायत मानने को तैयार नही है और घुड़की धमकी हुवे उक्त भूमि को हड़पना चाहता है। पीड़ित ने थाना समाधान दिवस में एक बार पुनः और शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम गठित करके उक्त समस्या का अतिशीघ्र समाधान करवा दिया जाएगा।









Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर