Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आगामी त्यौहार को देखते थाना जटहां बाजार परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक

अमन राय

जटहा बाजार, कुशीनगर (उ०प्र०)

जटहां बाजार थाने में आगामी त्योहारो को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से थाना परिसर में थानाध्यक्ष राज कुमार बरवार के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई,बैठक में थानाध्यक्ष राज कुमार बरवार ने कहा कि होली व सब्ब ए बारात आपसी प्रेम,भाईचारे व सौहार्द का त्यौहार है।यह उत्सव आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाया जाता है।थाना क्षेत्र में स्थित गाँव व कस्बों में हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा हर एक छोटी से छोटी घटनाओ व अपराध की सूचना गांव के प्रधान व चौकीदारो के माध्यम से मिलनी चाहिए। साथ ही साथ आने वालों त्योहारो होली व सब्ब ए बारात में उपद्रव करने वालो को चिन्हित कर उनके उपर कठोर कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है।इस दौरान उप निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित ग्राम प्रधान व चौकीदार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर