Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लापरवाही :- पेशी पर ले जाये जा रहे दो अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से फरार

फरार अभियुक्तो को अब सरगर्मी से तलास कर रही है पुलिस,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



जिले में पुलिस को चकमा देकर दो अभियुक्तों के फरार होने का एक प्रकरण सामने आया है। मामला कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र का है। जहां सिपाही की गाड़ी से कूदकर दो आरोपी फरार हो गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक विशुनपुरा थाने की पुलिस के द्वारा पेशी के लिए तमकुहीराज तहसील में ले जाए जा रहे दो मुल्जिम पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए और पुलिस हाथ मलती रह गयी। मुल्जिमों के फरार होने की खबर मिलने के बाद सेवरही व विशुनपुरा पुलिस की टीम घटनास्थल के समीप स्थित गन्ने के खेत में फरार अभियुक्तों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस अभियुक्तों की तलाश में खाक छान रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशुनपुरा थाने की पुलिस के द्वारा दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर चालान हेतु आरोपियों को पकड़कर पेशी के लिए मंगलवार को तमकुहीराज तहसील ले जाया जा रहा था। इस दौरान सेवरही थानाक्षेत्र के बड़ी गण्डक नहर के समीप पडरौना तमकुही मार्ग पर पहुँचते ही बाइक से कूदकर समीप के गन्ने के खेत में घुसकर फरार हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिसकर्मी आरोपियों का हाथ पकड़कर बाइक पर बिठा कर ले जा रहे थे, इस दौरान पुलिस को चकमा देकर हाथ छुड़ाकर भाग गये। मुल्जिमों को भागता देखकर पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़ लगाना शुरू कर दिए और तत्काल इसकी सूचना सेवरही पुलिस को दे उनका सहयोग लेते हुए घटनास्थल के आस पास गन्ना के खेतों में उसकी तलाश में सरगर्मी से जुट गयी।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस के कुछ हाथ नहीं आया था, वही इस प्रकरण को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर