Admin
हरदोई (उ०प्र०)
हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया और तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक युवती को बाइक की टँकी पर अपनी गोंद में बैठकर बाइक चलते हुवे देखा गया है। बदलते हुवे जमाने के साथ इश्क की खुमारी में कुछ युवक-युवतियां मां और मर्यादा की सारी हदें पार कर देते है। उनको न लाज शर्म रहती है और न ही कानून की फिक्र। आज कल के युवक-युवतियों को चलती कार या बाइक में रोमांस करने में बड़ा मजा आता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो हरदोई जिले से वायरल हुआ है। टड़ियावां थानाक्षेत्र के वीडियो में एक कपल बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़के की गोद में लड़की बैठी हुई दिख रही है, जो बाइक चला रहा है। इस बीच आसपास से गुजर रहे लोग उनका वीडियो बना रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह कपल सीतापुर रोड होते हुए टड़ियावां इलाके में जाता दिखा है। इस मामले में एएसपी ने जांच के आदेश दिए है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवक-युवती पर रिपोर्ट दर्ज करके उनको ढूंढना शुरू कर दिया है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए है। एएसपी के अनुसार अश्लीलता फैलाने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करके दोनों को ढूंढा जा रहा है। इसके अलावा बाइक का चालान भी किया जाएगा। बाइक की टंकी पर बैठाकर रोमांस करने बालो को बख्शा नहीं जाएगा।
जागरूक लोगों का कहना है कि इन युवा जोड़े ने तो सामाजिक मर्यादा के साथ-साथ यातायात नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ा दीं है। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवक ने एक महिला को बाइक के सामने टंकी पर बैठाकर गाड़ी चला रहा है। वहीं, सामने बैठी महिला भी युवक को गले लगाकर बेशर्मी करती हुई वीडियो में नजर आ रही है। उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जल्दी ही ये प्रेमी युगल पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
0 Comments