Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत छितौनी के बड़हरवा टोला में बरसात का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। एक युवक को चाकू लगने के कारण तुर्कहां सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य लोग सीएचसी में इलाज के बाद घर चले गए।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों के दोपहर में मुन्नी देवी और राजकुमार के बीच बरसात के पानी के बहाव को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि उनके बीच लाठी-डंडे चल गए। दूसरे पक्ष से एक युवक ने राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मारपीट में एक पक्ष से राजकुमार, डोमई और राजन को चोटें आई हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मुन्नी देवी, अनिल, राकेश और दीपू घायल हुए हैं। सभी को तुर्कहां सीएचसी ले जाया गया, जहां से राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
इस प्रकरण में हनुमानगंज थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजवाकर दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। एक पक्ष के एक युवक ने चाकू से हमला किया है। उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Comments