Admin
कुशीनगर, (उ०प्र०)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के सँगनियो और आशाओ के बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर रविवार के छठवें दिन खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने धरना स्थल पर पहुंचकर आशाओं से बातचित करके उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुवे उनकी सभी मांगो और समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है और उनकी बकाया मानदेय को दो दिनों के अंदर दिलाने और उनकी समस्याओं को सदन में उठाने का बात कहा है। आशाओं ने हामी भरते हुवे कहा कि अगर दो दिन में भुगतान नहीं मिला तो धरना पुनः दिया जायेगा।
इस दौरान राजकुमारी देवी, मिना देवी, पुष्पा देवी, विद्योत्तमा और मीरा देवी आदि सहित अनेको आशाओं ने गीत गाकर विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।
इस मौके पर भाजपा नौरंगिया मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष और नौरंगिया ग्राम प्रधान संतोष मणि त्रिपाठी आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments