Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डोल मेले में अश्लील गीत बजने और नृत्य देखने के आरोप में चार सिपाही निलंबित

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



लाख रोक के बावजूद भी जनपद के तरयासुजान के तिनफेड़िया में डोल मेले के सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिपाहियों के मौजूदगी में खूब अश्लील गीत बजा। जिस पर प्रशासन रोक लगाने में विफल रहा। इस मामला को संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सोमवार को का० सुमित सिंह, अभिषेक राय, राकेश सिंह व अनिल यादव को निलंबित कर दिया है।



विदित हो कि तिनफेड़िया बाजार में रविवार रात को डोल मेले का आयोजन किया गया था। चार दिन पूर्व ही सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने मेला समिति के पदाधिकारियों संग बैठककर डोल मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर चर्चा किया गया था। निर्णय हुआ कि मेले में अश्लील गीत और नृत्य का प्रदर्शन नही होगा। शाम सात बजे जब मेला शुरू हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने बाजार का भ्रमण कर नागरिक तथा मेला समिति के पदाधिकारियों से शांति व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया।



मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। देर रात मेले में डीजे पर अश्लील गीत बजने लगा जिस पर युवा वर्ग जमकर थिरके। यह सब कुछ मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में हुआ। इस प्रकरण का संज्ञान में आते ही सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि दायित्वों के प्रति लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।









Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर