दोनो के परिजन एक दूसरे पर लगा रहे है आरोप, हालत गम्भीर
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बेलवा घाट गांव में रविवार को दोपहर बाद एक तरफा प्रेम प्रसंग में पागल एक युवक ने शादीशुदा महिला के घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतने के बाद खुद का गला रेतकर घायल कर लिया। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
बेलवा घाट गावँ में रविवार के दिन गांव के ही युवक जुमराती ने पड़ोस एक घर में घुसकर शादीशुदा औरत के गले पर धारदार हथियार से हमला करके उसे मरणासन्न कर दिया। उसके बाद हमलावर अपने घर में आकर खुद के गले पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर लिया। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया भेजवाया जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक वर्ष 2016 में मरजीना का शबरे आलम से निकाह हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद शबरे आलम विदेश चला गया। इसी बीच मरजीना और जुमराती के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों ने आठ माह पहले घर से भागकर कोर्ट मैरेज करा लिए। कुछ दिनों तक वह दोनों एक साथ घर पर रहने के बाद पुनः मरजीना अपने शौहर के घर चली गई। डेढ माह पूर्व विदेश से लौटे शबरे आलम कोर्ट मैरेज को चुनौती देते हुए माननीय न्यायालय में मुकदमा किया था। उसके अपील पर कोर्ट ने मैरेज को ख़ारिज़ कर दिया। मरजीना अपने तीन वर्ष की बच्ची सहित शबरे आलम के साथ रह रही थी। कोर्ट मैरेज खारिज होने से युवक नाराज़ चल रहा था। हमलावर अविवाहित बताया जा रहा है। वही युवक के परिजनों ने धोखे से घर मे बुलाकर दोनो के ऊपर प्राणघातक हमला करने का आरोप लगा रहे है। वही गम्भीर अवस्था में दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद दोनों के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
इस प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस गयी थी। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने इस घटना का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग बताया है।
0 Comments