Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चोरो ने निर्माणाधीन ट्राली के दोनो पहिये चुराये

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सन्तोष कुशवाहा ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर निर्माणाधीन ट्राली के दोनो पहिये चोरी होने का आरोप लगाया है।

दिए गए तहरीर के अनुसार एनएच28बी के किनारे और सिधरिया ड्रेन के पास स्थित दुकान को बीते रात वो बन्द करके घर चले गये। अगले सुबह दुकान खोलने आये तो निर्माणाधीन ट्राली के दोनों पहिये गायब थे। जो काफी ढूढने के बाद भी नही मिला। उन्होंने ये भी बताया कि इसके पहले भी उनके दुकान में अनेकों बार चोरी हो चुका है। उन्होंने चोरी गए हुवे सामानों को वापस दिलाने और चोरो पर कड़ी कार्यवाही करने का मांग किया है।

इस प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।






Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर