Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो दिन से गायब मासूम की गड्ढे में लाश मिली, आधे घंटे तक सड़क जाम

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



मासूम बच्चे की लाश खिरकिया बाजार स्थित गड्ढे में मिलने पर परिवारीजनों व ग्रामीणों ने जंगल खिरकिया स्थित गांधी चौक पर करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रखा। पडरौना कोतवाल राज प्रकाश सिंह के आश्वासन पर कि मासूम की मौत का जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा, परिवारीजन माने व पीएम के लिए राजी हुए।

25 सितंबर की शाम 5 बजे से ढाई वर्षीय आदिल पुत्र स्व० फरियाद गायब हो गया था। बच्चे की माँ सहित उसके चाचा व चचेरे भाइयों ने भी काफी तलाश किया लेकिन वह कही नहीं मिला। लापता का पोस्टर भी जगह-जगह लगाए गए। परिवारीजनों को आशंका थी कि उसे किसी ने अगवा कर लिया है और इस आशय का प्रार्थना पत्र भी कोतवाली पुलिस को दे दिया था। आज प्रातः उसकी लाश बांसी व त्रिलोकपुर रोड के कोने में स्थित एक गड्ढे में किसी ने देखा। परिवारीजनों का आरोप है कि मासूम को किसी ने बेरहमी से मारा है।

घटनास्थल का एसपी धवल जायसवाल, एसडीएम महात्मा सिंह व सीओ सदर कुंदन सिंह ने भी निरीक्षण करके आवश्यक जानकारी लिया है।








Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर