कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया पुलिस के द्वारा बुधवार को निरंकारी तिराहा के पास से मु०अ०सं० 257/22 धारा 363/366/376/506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र पिन्टू वर्मा निवासी पिपरा बाजार टोला मन्शा पट्टी को उ०नि० विनायक यादव और आरक्षी संदीप प्रजापति को गिरफ्तार करके आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
0 Comments