महराजगंज जनपद के घुघली थानाक्षेत्र में साइकिल से कम्प्यूटर सीखने जा रही एक नाबालिग लड़की की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। घात लगाकर बैठे बदमाशों ने लड़की को खींचकर दिनदहाड़े गला रेत दिया और शव को खेत में फेंक कर भाग गए। मृतिका कुशीनगर जनपद की रहने वाली थी, जबकि वारदात सीमा से लगे महराजगंज जिले के घुघुली थानाक्षेत्र के बारीगांव में हुई है।
कुशीनगर जनपद के गजरा गांव की एक लड़की का खून से लथपथ शव गांव के बगल के खेत में मिला। इस जघन्य वारदात की खबर आसपास के इलाकों में जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर पुलिस के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। परिजनों ने किशोरी की पहचान कर ली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शनिवार दोपहर बाद कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम गजरा की एक किशोरी रोज की तरह साइकिल से घुघली के बारीगांव के राजी टोला स्थित मार्ग से होकर इंदरपुर चौराहे पर कम्प्यूटर सीखने जा रही थी। बताया जा रहा है कि पहले से किशोरी के इंतजार में छिपे हमलावरों ने राजी टोले के पास किशोरी के पहुंचते ही उसे पकड़ लिया। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को बगल के खेत में फेंककर हमलावर भाग निकले। किशोरी का शव और साइकिल खेत में पड़ी मिली। किसी ने किशोरी का शव देखा तो शोर मचाया। शोर पर बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। परिजनों को बुलाया गया और परिजनों ने भी पहचान कर लिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व सीओ सदर अजय सिंह चौहान भी पहुंच गए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह का कहना रहा कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
0 Comments