Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बालू माफियाओ के खिलाफ चला कप्तानगंज एसडीएम का चाबुक

बालू लदी नाव को तोड़वाकर बालू नदी में फेकवाया, माफिया मौके से फरार

कुशीनगर (उ०प्र०)




कप्तानगंज क्षेत्र के छोटी गण्डक नदी से बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना पर उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और बालू लदी नाव को जेसीबी से बाहर खिंचवाकर तोड़वा दिया, साथ ही डम्प की गई बालू व नाव पर लदी बालू को जेसीबी से नदी में फेकवा दी। इस दौराब मौका पाते ही बालू माफिया फरार हो गये।

बुधवार को बालू माफियाओं के खिलाफ सभा बसहिया उर्फ कप्तानगंज के टेडियावा व कारी मदरवा घाट पर बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बालू की निकासी किया जा रहा था। जिसकी सूचना कप्तानगंज एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव को मिली, जिस पर एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ टेडियावा व मदरवा घाट पर पहुंच कर अवैध बालू निकाल रहे नाव को जेसीबी से बाहर खिंचवाकर उसे तोड़वा दिया। तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से बालू माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन बालू माफियाओं के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान राजस्व विभाग के विष्णु देव पाण्डेय, आशुतोष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र प्रजापति, राहुल दीक्षित, मारकण्डेय गुप्ता और सतीश कुशवाहा आदि मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर