Header Ads Widget

Responsive Advertisement

7500 दिप जलाकर अमर शहीद सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि

कुशीनगर (उ०प्र०)




मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर छितौनी बगहा रेल पुल स्थित कुंभ स्थल पर 7500 दीप जलाकर अमर शाहिद सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

सामाजिक कुंभ के कार्यकर्ता दोपहर से ही कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होकर दीपों से शहीदों को नमन, भारत माता की जय व वंदे मातरम लिखकर सजाया। शाम होने पर शांति पाठ के बाद दीपों को जलाया गया जिससे नारायणी नदी का तट जगमगा उठा।

मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी के लिए नई ऊर्जा का संचार किया है। पूरा देश अमृत काल के अभिनंदन में प्रफुल्लित हो रहा है। भारत विभाजन की विभीषिका को स्मरण करके एकता, अखंडता व सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर संरक्षक रामनयन दास, महंत सतेंद्र गिरी, ब्रह्मदेव तिवारी, प्रभाकर पांडेय, विकास सिंह, नर्वदा पाठक, शशिकान्त मिश्र, रामभजु चौहान, अशोक निषाद, सुनील यादव, भुआल गोड़, राकेश निषाद, श्रीनारायण, रामनयन दास, रामचंद्र दास और करन यादव आदि सहित अनेको कार्यकर्ता व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर