Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हनुमानगंज पुलिस ने लापता 5 वर्षीय बच्ची को बरामद करके परिजनों को सौपा

कुशीनगर (उ०प्र०)




पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान (खोये, लापता बच्चों की बरामदगी) अभियान के क्रम में रविवार को थाना कसया चौकी कस्बा पर प्राप्त गुमशुदगी आवेदक नंद लाल यादव जो नौरंगिया बिहार के रहने वाले हैं, उन्होंने सूचना दिया कि उनके पिता राजेंद्र कुशवाहा (70वर्ष) जो मानसिक बीमार व बहरे हैं, उनके साथ 5 वर्ष की पुत्री अंशु गांधी चौक से रास्ता भटक गए हैं। इस सूचना पर चौकी कस्बा के द्वारा तत्काल उपरोक्त प्रार्थना पत्र के साथ पुत्री का फोटो व बुजुर्ग की हुलिया बताते हुए सोशल मीडिया, कुशीनगर पुलिस मीडिया ग्रुप व अन्य ग्रुपो पर प्रचार प्रसार तलाश के लिए सूचना भेजी गई। फल स्वरूप सोशल मीडिया के माध्यम से उपरोक्त राजेंद्र कुशवाहा वह 5 वर्ष की अंशु को पनियहवा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद करके उसके परिजनों से मिलवाया गया। पुलिस के इस कृत्य की काफी सराहना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर