Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रही है पीड़िता

 तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बहोर छपरा गांव निवासनी अंगिरा पुत्री लल्लन प्रसाद ने स्थानीय थाने में एक शिकायती पत्र देकर अपने ही गांव के कुछ लोगो पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुवे उनके खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए हप्ते दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है, पर स्थानीय थाना महिला सुरक्षा और सम्मान को ताख पर रखते हुवे आज तक कोई भी कार्यवाही नही की है। यहा तक कि पीड़िता अंगिरा का ये भी कहना है कि थाने पर बुलाकर इस प्रकरण को सुलह समझौता कर लेने का दबाव बना रही है। जबकि पीड़िता कार्यवाही की मांग कर रही है।




आपको बताते चले कि पीड़िता अंगिरा गाँव मे ही बने बुद्ध बिहार में नि:शुल्क छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाती हैं। गाँव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के लड़के अंगीरा को आते जाते देखकर मोबाइल में अश्लील गाना बजाते हुए गलत हरकत भी करते हैं। पिछले हप्ते शुक्रवार की शाम को अंगीरा अपने पिता के साथ पिपरा बाज़ार किसी काम से जा रही थी। उसी समय उसके ही गांव के चार लोगो ने मिलकर बाइक को रोककर अंगिरा और उसके पिता को बुरी तरह से मारने पीटने लगे।

पीड़िता का ये भी आरोप है कि मारपीट के दौरान ही उन लोगो ने अंगिरा का गहना और मोबाईल छीन लिए तथा उनका कपड़ा भी फाड़ दिए थे। उक्त प्रकरण का ही शिकायती पत्र स्थानीय थाने में देंकर उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। पर एक हप्ते से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी उन लोगो पर कार्यवाही का न होना ही स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली की पोल खोल रही है।

स्थानीय थाने के सीयूजी नम्बर पर थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय से उनका पक्ष जानने के लिए अनेको बार प्रयास किया गया। पर उनसे संपर्क नही हो सका। जिससे उनका पक्ष नही जाना जा सका।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर