Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वाटर एटीएम के मरम्मत के नाम पर पांच लाख के टेंडर,सभासदों ने किया विरोध

- दो वर्ष पूर्व चलते हालत में बंद हुआ था वाटर एटीएम

- एक महिला द्वारा अवैध ढंग से संचालित हो रहा था वाटर एटीएम

- सभासदों के विरोध के बाद ईओ और अध्यक्ष पुत्र ने बंद करा दिया था नागरिकों का शुद्ध पेय जल

- गायब संयंत्रों की रिकवरी ईओ और अध्यक्ष से कराने की मांग

कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा नगर के सुभाष चौक पर स्थित सहीं हालत में चल रहा वाटर एटीएम बीते दो वर्ष से बंद है। जिसको चालू कराने को लेकर सभासद और आमजन लगातार उच्चाधिकारियों से शिकायत करते रहे हैं। जब अधिकारियों का दबाव पड़ा तो ईओ और अध्यक्ष ने वाटर एटीएम के मरम्मत के लिए तीन दिन पहले चार लाख 98 हजार रूपये का टेंडर प्रकाशित कराया है। आरोप है कि वाटर एटीएम के कुछ संयंत्र को गायब कराने के बाद ईओ, लिपिक और अध्यक्ष पुत्र ने जान बूझकर बन्द कराया था। इसको लेकर सभासदों ने शनिवार को एसडीएम भावना सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपकर वाटर एटीएम को जान बूझकर बन्द कराने वाले ईओ, वरिष्ठ लिपिक और अध्यक्ष से संयंत्र की रिकवरी करने और टेंडर निरस्त करने की मांग की है।

दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार दो वर्ष पहले ईओ देवेश मिश्र और अध्यक्ष पुत्र नासिर लारी वाटर एटीएम पर एक महिला को रखकर बिना नीलामी कराए अवैध ढंग से एटीएम संचालित कराते थे। निकाय में वाटर एटीएम से वसूले गए रुपये को जमा कराने को लेकर सभासदों ने धरना दिया। तत्कालीन तहसीलदार के आदेश पर महिला के विरुद्ध कार्यवाही करने और वाटर एटीएम को कर्मचारियों द्वारा चलवाने का आश्वासन ईओ मिश्रा ने दिया। इसके बाद महिला को बचाने के लिए वरिष्ठ लिपिक ने एक वर्ष पूर्व वाटर एटीएम का नीलामी लेने वाले ठेकेदार के नाम से आठ हजार रुपये जमा कर दिया। ताकि महिला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं हो सके। ठेकेदार रमेशचंद त्रिपाठी ने दूरभाष पर बताया कि मैं जब नीलामी नहीं लिया था तो मैं रुपये क्यों जमा करूंगा। तबसे यह वाटर एटीएम बन्द है और इसको चालू कराने के लिए कई बार सभासदों ने धरना दिया। लेकिन अधिकारियों ने अब तक केवल मौखिक आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया है। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पुत्र और ईओ की मिलीभगत से वाटर एटीएम के कुछ संयंत्र दो वर्ष पहले ही निकाल कर बेंच दिए गए हैं। जिसकी वजह से वह दो वर्ष से बंद पड़ा है। अब सरकारी धन के बंदरबांट के लिए वाटर एटीएम का टेंडर निकाला गया है। खड्डा एसडीएम ने सभासदों को जांच करके कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।

इस सम्बंध में ईओ देवेश मिश्रा ने कहा कि सभासदों की शिकायत पर विचार कर टेंडर को निरस्त कर दिया जाएगा।

इस दौरान सभासद पशुपति रौनियार, भगवती पांडेय, मधोक गुप्ता, महादेव चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर