Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्लाक प्रमुख ने अग्नि पीड़ित से मिलकर बढ़ाया ढाढस

अग्नि पीड़ित परिवारों में बाटी राहत सामग्री

कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा विकास खण्ड अन्तर्गत नदी के उस पार ग्रामसभा शिवपुर जंगल टोला में रविवार को आगजनी से 20 परिवार के रिहायशी झोपड़ी जल कर राख हो गए थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को ब्लाक प्रमुख खड्डा शशांक दुबे ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बढ़ाया एवं राहत सामग्री का वितरण किया तथा सभी पीड़ित परिवार को हर संभव मदत के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार खड्डा रवि यादव व खण्ड विकास अधिकारी खड्डा विनीत यादव ने भी हर संभव सरकारी लाभ जल्द से जल्द दिलाने के लिए कहा। ज्ञात हो कि रविवार को आगजनी से गोरख, सुलेमान,अनवर,यासीन, फते मोहम्मद, सलीम,गोरख समेत 20 परिवार के रियाहशी झोपड़ी आगजनी से जल गए थे।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बद्री नारायण तिवारी उर्फ मिठाई बाबा,प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव,ग्राम प्रधान शिवपुर आनन्द कुशवाहा, मिडिया प्रभारी सांसद कुशीनगर निखिल उपाध्याय,ग्राम प्रधान मठिया संतोष यादव,ग्राम प्रधान नारायणपुर नरसिंह पासवान,पवन राव,राजू गुप्ता,कोमल जायसवाल, उमेश सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय उर्फ मारुति पहलवान, हिमांशु श्रीवास्तव, अनुराग प्रताप सिंह, अजय सिंह, धर्मेंद्र यादव, राजू अंसारी, लेखपाल मुरली मनोहर पाण्डेय, नरुद्दीन अंसारी, मोतीलाल, अनुरुध चौहान सहित अनेको ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर