क्षेत्र के चौक चौराहों पर हो रही है पुल निर्माण की चर्चा
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा विधानसभा क्षेत्र के गंडकी क्षेत्र कटाई भरपुरवा स्थित जटहां बगहा गंडक नदी पर पूल निमार्ण का मुद्दा पडरौना विधान सभा से लेकर खड्डा विधान सभा में चर्चा जारी हैं।
विदित हो कि बहुप्रतीक्षित जटहां बगहा पूल निर्माण करवाने की मांग बीते एक दशक से सासंद और विधायको से जनता कर रही है। लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा जानता की मांग को उपेक्षित रखने और जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता बरतने के कारण जनता उनके कार्यप्रणाली से नाखुश है।
बताते चले कि पडरौना से बिहार जाने के लिए 70 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। जबकि पडरौना से जटहां घाट 25 किमी और गंडक से 8 किमी बिहार के बगहा पुलिस मुख्यालय की दूरी हैं। मतलब इस गंडक मार्ग से पडरौना से बगहा की दूरी कूल 33 किमी हैं। जटहां घाट से बगहा की दूरी सिर्फ 8 किमी हैं। फिर भी बगहा जाने के लिए सड़क मार्ग से 70 किमी की दूरी तय करना पड़ता हैं।
देश और प्रदेश में प्रसार प्रचार हो रहा है कि अंत्योदय तक विकास कार्य हो रहा हैं जब कि पिछड़े क्षेत्र के लोग आज भी उपेक्षित जीवन से गुजार रहे है और क्षेत्र के भविष्य का किरण डूबती हुई दिखाई दे रही है। विदित हो की जटहां बगहा गंडक में यदि पुल का निर्माण हो जाता है तो इससे दो राज्य, दो जनपद और दो सीमा एक हो जाएंगे। इसके साथ ही बाढ़ और कटान के सुरक्षा के नाम पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपया पानी में नही बहेगे और पूल निर्माण कार्य होने पर सरकार के मंशा के अनुसार समाज के अंतिम तबके तक यानी अंत्योदय क्षेत्र का उदय हो जाएगा। जिससे किसान, मजदूर और बेरोजगार सहित हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। लेकिन इस पिछड़े क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि खड्डा विधानसभा के पूरब और पडरौना विधानसभा के उत्तर क्षेत्र में सच कहा जाए तो वोट के सिवाय नेता कभी देखने तक नहीं आते हैं।
जनप्रतिनिधियों की संज्ञान में होने के बावजूद भी जनप्रतिनिधि कभी यह नहीं चाहे कि इस पिछड़े क्षेत्र का विकास हो। वर्तमान समय मे यह कथन सत्य भी साबित हो रहा है तभी तो कोई भी जनप्रतिनिधि खुलकर जनता के बीच में अपनी बात नहीं कहता है, बेशक यह जरूर कहते हैं कि पुल निर्माण दो राज्यो के बीच का एक बड़ा मामला है आदि कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सोमवार को कटाई भरपुरवा चौंक के एक चाय की दुकान पर जटहां बगहा पूल निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हो रही थी। जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछड़े इलाके पर ध्यान न देने की बात अहम थी। इस दौरान लोगों ने उम्मीद जताई है कि यदि सासंद और विधायक प्रयास करेंगे तो पूल अवश्य बन जायेगा। लेकिन सवाल यह है कि आखिर जनप्रतिनिधि कब देगे ध्यान .?
इस चाय चौपल में कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, प्रमोद रौनियार, मुन्ना चौरसिया, दिनेश चौरसिया, वीरेंद्र पांडेय, रवींद यादव, सुचिंत्र यादव, सरवन कुशवाहा, लल्लन यादव, योगेंद्र सिंह, रमेश साहनी, महेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, अनील गुप्ता, सरतेज गुप्ता, अयोधा गुप्ता, शिवाकांत गुप्ता, विजय प्रताप चौरसिया और विनोद यादव सहित अनेको क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। लोगों ने सांसद और विधायक पर उम्मीद जताते हुए कहा हैं कि जनहित में जटहां बगहा पूल निर्माण अतिआवश्यक है।
0 Comments