Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खड्डा सीओ ने विद्यार्थियों को पढ़ाया साइबर क्राइम का पाठ

- सीओ का मित्रवत सम्बन्ध और विनम्र व्यवहार ने सबका दिल जीत लिया,

- साइबर क्राइम होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे, 

कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा सीओ संदीप वर्मा ने बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करते हुवे कहा कि आजकल हर व्यक्ति फोन व इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग की समुचित जानकारी के अभाव में अनेको लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हर किसी को जागरूक होना अत्यंत जरूरी है। वर्तमान समय की जरूरत को देखते हुए इंटरनेट बैंकिंग के सुरक्षित प्रयोग के बारे में जानकारी दी और मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के बारे में भी विस्तार से बताया।

खड्डा सीओ ने बुधवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला को संबोधित करते हुवे विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली, चुनौतियों, उपलब्धियों और सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ न सिर्फ मित्रवत अंदाज में तमाम जानकारियां साझा कीं, बल्कि सवाल-जवाब की शैली में विनम्रता के साथ विस्तार से संवाद भी किया। आगे उन्होंने ने बताया कि आज के दौर में छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोग इंटरनेट पर अजनबियों के साथ अपनी निजी जानकारियां साझा कर रहे हैं, जो बाद में अपराध के रूप में बदल जा रहा है। लिहाजा इंटरनेट का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए करें, ताकि ज्ञान में वृद्धि हो सके। नए-नए प्रयोगों के बारे में जानकारी करें। मोबाइल का प्रयोग सिर्फ सीमित समय के लिए ही करें।

उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी परेशानी में पुलिस की मदद लेने से डरें नही, बल्कि खुलकर पुलिस के सामने अपनी बात रखें। यदि उनकी बात सही होगी तो पुलिस की तरफ से उनको जरूर मदद मिलेगी।

एक छात्र के सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि किसी भी तरह का साइबर अपराध के होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही फोन पर गलत तरीके से संदेश भेजने वाले नंबर का स्क्रीन शॉट ले लें। बचाव के लिए सोशल मीडिया एप में जाकर टू स्टेप वेरीफिकेशन जरूर कर लें। बैंक कभी भी फोन पर केवाईसी की जानकारी नहीं लेता। यदि इसके लिए कोई फोन आता है तो साइबर क्राइम नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। ओटीपी किसी को न बताए, सोशल मीडिया पर आप जिसे जानते नही है उसकी आईडी को कभी भी स्वीकार न करें। कार्यक्रम के अन्त में साइबर क्राइम को रोकने और साइबर का शिकार होने या कोई हुवा हो उसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस, साइबर क्राइम विभाग, डायल 112 आदि पर देने की सपथ दिलाई गई, और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य  संदीप पाण्डेय ने किया। इस दौरान प्राचार्य कुलदीप त्रिपाठी, डॉ० सपनराज, चंदन गोविन्द राव, विनोद तिवारी और दिलीप विश्वकर्मा आदि  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर