कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत नौरंगिया गांव निवासी और सरस्वती देवी महाविद्यालय नौरंगिया में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा बिंदु कुशवाहा पुत्री अर्जुन कुशवाहा ने इस वर्ष की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके क्षेत्र और परिवार सहित महाविद्यालय का भी मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर खड्डा विधानसभा के निर्दल विधानसभा प्रत्यासी विजय प्रताप कुशवाहा ने अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को देर शाम को उक्त छात्रा के घर पहुंचकर उसको सम्मानित करते हुवे उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सरस्वती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप पाण्डेय, परमेश्वर कुशवाहा, प्रभु कुशवाहा, संजय कुशवाहा, आशीष कुमार, रूदल जायसवाल, रूपनारायण जायसवाल, अजय उर्फ गोलू जायसवाल और मनीष कुशवाहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने इस होनहार छात्रा के इस उपलब्धि की सराहना किया।
0 Comments