ट्रक चालक के सूझबूझ से बची अनेको जिंदगियां, कोई हताहत नही
सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर(उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर में शनिवार के शाम को सतरोहन पासवान के घर के समीप आलू लदा हुवा ट्रक, एक बुजुर्ग साईकिल चालक को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर विधुत पोल से टकराकर गड्ढे में जाकर फस गया। इस घटना में चारा खा रही गाय बाल - बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। ये महज एक संयोग ही था कि इस घटना में जान माल का नुकसान नही हुवा है।
शनिवार की शाम को कन्नौज से आलू लेकर बिहार प्रान्त के बेतिया जा रहा ट्रक नम्बर बीआर 066ड़ी 7531 एक बुजुर्ग साईकिल चालक राहगीर को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर लक्ष्मीपुर गावँ निवासी सतरोहन पासवान के घर पास विधुत पोल से टकराकर गड्ढे में जाकर फंस गई। इस घटना में कुछ ही दूरी पर चारा खा रही दुधारू गाय बाल बाल बची। घटना के समय विपरीत दिशा से आ रहे बाइक और उसको ओवरटेक कर रहा मारुति ट्रक चालक के सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया।
ट्रक चालक की समझदारी का हर कोई सराहना कर रहा है कि वो अपना नुकसान कर लिया पर किसी का भी अहित नही होने दिया। इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नही हुवा है।

0 Comments