आपूर्ति निरीक्षक के जांच में गोदाम में पूर्ण मिला स्टॉक
सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के परसौनी गांव के समीप सीधरिया ड्रेन मे 30 से 40 कुंटल सड़ा हुआ गेहूं फेंका गया है। मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने अधिक मात्रा में गेहूं और उसके पास मिले हुए बोरो को देखकर अनेकों प्रकार की चर्चा कर रहे हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि किसी बड़े व्यापारी ने उसे यहां लाकर फेंक दिया है। मौके पर ही सरकारी लोगो लगा हुवा गेहूं और बोरो को भी जलाने का असफल प्रयास किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुवे इस खबर को संज्ञान में लेते हुवे डिप्टी आरएमओ विनय प्रकाश सिंह ने खड्डा आपूर्ति निरीक्षक को इस प्रकरण के जांच के लिए नामित किया था। लक्ष्मीपुर में स्थित विपणन गोदाम के जांच में स्टॉक पूर्ण मिला है और उन्होंने बताया कि उक्त खाद्यान इस गोदाम का नही है। खाद एवं रसद विभाग के जिम्मेदारों से इस प्रकरण में पूछे जाने पर उन्होंने इसे जांच का विषय बताया है। जबकि आपूर्ति निरीक्षक के जांच में उक्त गोदाम का पूरा स्टॉक पूर्ण मिला है।

0 Comments