गांव में जांच टीम के सामने ही पत्रकार पर किया गया था हमला,
महराजगंज (उ०प्र०)
सिसवा विकासखंड के ग्रामसभा पोखरभिंडा के ग्राम प्रधान के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ एक पत्रकार पर हमला करने के मामले में कोठीभार पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित 6 लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
विदित हो कि पत्रकार संजय गुप्ता ने महराजगंज पुलिस अधिक्षक को एक शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र के अनुसार सिससा विकासखंड के ग्राम पोखरभिंडा गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा करवाये गये मनरेगा कार्यों की जांच की शिकायत के क्रम में ब्लॉक स्तरीय गठित टीम पुलिस बल के साथ ग्राम पोखरभिंडा में जांच करने आई थी। पत्रकार के द्वारा अधिकारीयो से जांच का वर्जन और ग्रामीणों से पूछताछ करने पर ग्राम प्रधान अपनों आधे दर्जन गुर्गों के साथ ललकारते हुवे पत्रकार को बुरी तरह मारा-पीटकर कैमरा व माइक छीन लिया। गांव के ही कुछ लोगों के सहयोग से पत्रकार ने भाग कर अपनी जान बचाई।
इस मामले में कोठीभार पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान भरतलाल सहित कुल 6 लोगों के विरूद्व धारा 147, 323, 504, 352 व 356 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
0 Comments