उपस्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने के नाम पर किया गया था धनउगाही
एके० यादव
पड़रौना, कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर ख़ास (चंदन बरवाॅ) के निवासी अर्जून श्रीवास्तव ने नेबुआ नौरंगिया सीएचसी प्रभारी मन्तोष कुमार गौतम को एक शिकायती पत्र देकर उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम और आशा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता ने ये आरोप लगाया है कि उपस्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क होने वाले प्रसव के नाम पर उनसे धनउगाही की गई है। शिकायती पत्र देने के एक सप्ताह बाद भी ना तो कोई जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाही हुई है। जिसको लेकर शिकायतकर्ता काफी परेशान है।
आपको बताते चले कि उक्त गांव निवासी अर्जुन अपनी पत्नी का डिलेवरी की जांच करवाने रायपुर ख़ास के आशा के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र मडार विंदवलिया में ले गये थे।
उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम ने डिलिवरी का समय पुरा होने आदि की बात करते हुवे उनसे पांच सौ रुपये लेकर भर्ती कर लिया। प्रसूता पति अर्जुन ने बताया कि सुबह बच्चा पैदा होने के बाद उनसे पांच हजार रुपए मांगा गया। पैसे किस लिए मांग रहे है इसका कारण पूछने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम और आशा ने बताया कि तुम्हारी पत्नी का एक छोटा सा आपरेशन करने आदि की बात करते हुवे उनसे पैसे लेकर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया।
उपस्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने के नाम पर की गई धनउगाही का भनक मीडियाकर्मियों को लगते ही वे मौके ओर जाकर जब एएनएम से पैसे के लेन देन की बात किया गया तो उसने इनकार कर दिया पर वहा पर कार्यरत आशा मीरा यादव ने पैसे लेने की बात स्वीकार की।
उक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया सीएचसी प्रभारी मन्तोष कुमार गौतम से दूरभाष के द्वारा सम्पर्क करने का अनेको बार प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नही हो सका। जिसके कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका।
0 Comments