युवाओं को विदेशो में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा था। सुनील और प्रेम को भी दुबई में पेंटिंग का काम दिलाने का भरोसा दिया गया था।
कुशीनगर (उ०प्र०)
पिपराइच क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी करने का मामला रूक नहीं रहा है। पिपराइच थानाक्षेत्र में बेलवां नहर के पास खुले एक ऐसे ही दफ्तर में बैठने वालों ने कई लोगों को ठग लिया है। कुशीनगर के दो लोग जब दुबई जाने के लिए फ्लाइट का टिकट लेने पहुंचे, तब पूरा मामला खुला। धोखाधड़ी करने वाले अपना दफ्तर बंद करके लापता हो गए है।
कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया निवासी सुनील गुप्ता व प्रेम कुमार ने बताया कि पिपराइच से गोरखपुर जाने वाले मार्ग के किनारे बेलवा नहर के पास किराए का कमरा लेकर सिगमा इंटरप्राइजेज नाम का एक कार्यालय खुला था। यहां से युवाओं को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा था। सुनील व प्रेम भी यहां आए तो दुबई में पेंटिंग का काम दिलाने का भरोसा दिया गया था।
बीते 16 दिसंबर को ही दोनों से एक-एक लाख रुपये नकद जमा कराया था। दोनों को बताया कि दुबई में काम की तेजी है और जल्दी ही एक ग्रुप को वहां पर भेजना है। पूरा रुपया देने के बाद 21 दिसंबर को फ्लाइट का टिकट लेने गए तो कार्यालय बंद मिला।
कार्यालय में काम करने वालों ने जो नंबर दिया था, वह भी बंद है। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां काम करने वाले कर्मचारी ऑफिस बंद करके पता नही कहा चले गए है। धोखाधड़ी के शिकार 10-12 लोग इनकी कार्यालय के कर्मचारियों की तलाश में लगे हुवे हैं।
इस संबंध में पिपराइच इंस्पेक्टर मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments