स्थानीय थाने की पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज किया केस
लखनऊ (उ०प्र०)
लखनऊ के चौक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में एक शिकायती पत्र देकर ये आरोप लगाया है कि उसकी फेसबुक आईडी पर उसकी बेटियों से दुष्कर्म की धमकी दी गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
चौक निवासी पीड़ित के मुताबिक, वक्फ संपत्ति को बेचने का प्रयास कुछ लोग कर रहे है। जिसका उन्होंने विरोध किया था। इस बात को लेकर आरोपियों ने रंजिश पाल लिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ही इस घटना को अंजाम देने की बात कर रहे है।
कुछ समय पहले भी आरोपियों ने पीड़ित की बेटियों के लिए कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसके बाद दिसंबर माह के पहले सप्ताह में जकी मियां नाम की आईडी से पीड़ित की फोटो अपलोड की गई, जिस पर टिप्पणी करते हुए आरोपियों ने पीड़ित की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी है।
प्रभारी चौक कुलदीप दुबे के अनुसार इस प्रकरण में दिए गए तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करके इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments