Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एसएसपी ने बकरी पालने पर सिपाही को भेजा नोटिस

सरकारी आवास में ही सिपाही बकरी पालने का कर रहा था प्रयास,

आगरा (उ०प्र०)




आगरा पुलिस लाइन स्थित आवास में रहने वाले एक सिपाही ने बकरियों का पालन शुरू कर दिया। इससे पड़ोसी परेशान हो गए। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद सिपाही को नोटिस दिया गया। नोटिश पाने के बाद सिपाही ने एसएसपी के पास पहुंचा और कहा कि उसे और उसके बेटे को डेंगू हो गया था। किसी ने उसे सलाह दिया था कि बकरी का दूध पीने से फायदा होगा और उससे अत्यधिक प्लेटलेट्स भी बढ़ जाएंगी। इसलिए बकरियों का पालन शुरू कर दिया। अब वो और उसका बेटा दोनो ठीक हैं।

इस पर एसएसपी ने कहा कि सरकारी आवास में बकरी पालने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योकि इससे होने वाली गंदगी से अन्य लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। यदि वो कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेना चाहता है तो उसे मिल जाएगी।

पूरा प्रकरण यह है कि . . . .आगरा सहित आस-पास के जिलों में डेंगू और वायरल बुखार होने के बाद बकरी के दूध की बिक्री जमकर हुई थी। लोगों ने एक हजार रुपये लीटर की दर से भी बकरी का दूध खरीदा था। शहर से कई-कई किलोमीटर दूर तक लोग बकरी का दूध खरीदने गए थे।

हालांकि चिकित्सकों की सलाह नारियल पानी और कीवी के साथ दलिया आदि की थी। लेकिन लोगों ने बकरी के दूध का जमकर सेवन किया। यही कारण था कि दूध की कीमतें आसमान छूने लगी थीं। और उस शख्स ने सरकारी आवास में ही बकरी का पालन करना शुरू कर दिया था।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर