स्वतंत्र चेतना के वरिष्ठ पत्रकार बिश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू को ग्रामीण पत्रकार एसोशियसन विशुनपुरा ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर ब्लाक इकाई के सदस्यों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
ग्रापये पडरौना तहसील अध्यक्ष हरिशंकर चौबे के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष शैलेश उपाध्याय द्वारा बिश्वजीत राय को विशुनपुरा ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके इस निर्णय की ब्लाक इकाई के सदस्यों ने सराहना करते हुए खुशी का इजहार किया।
ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर बिश्वजीत राय ने शीर्ष नेतृत्व का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि मेरा यही प्रयास रहेगा कि जिलाध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर मैं खरा उतरुगा, साथ ही उन लोगों के दिशा निर्देश में संगठन की मजबूती के लिए प्रयासरत रहुगा।
0 Comments