नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग गांव के बाबा टोले पर अलाव से निकले हुवे चिंगारी से चार झोपड़िया जलकर खाक हो गयी है। सबसे पहले आग रिमकिशुन के पशुबाड़े में लगी।
अभी ग्रामीण इसे बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि सुनील, मदन और उदयभान कुशवाहा के भी झोपड़ी इसके चपेट में आ गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। जबकि इस आगजनी की घटना में राम किशुन की भैंस बुरी तरह से झुलस गई है।
वही आग लगने की सूचना पाने के बाद हल्का लेखपाल विनय सिंह ने मौके पर आकर क्षति का आंकलन किया।
0 Comments