Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलाव की चिंगारी से चार झोपड़िया जलकर खाक

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग गांव के बाबा टोले पर अलाव से निकले हुवे चिंगारी से चार झोपड़िया जलकर खाक हो गयी है। सबसे पहले आग रिमकिशुन के पशुबाड़े में लगी।

अभी ग्रामीण इसे बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि सुनील, मदन और उदयभान कुशवाहा के भी झोपड़ी इसके चपेट में आ गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। जबकि इस आगजनी की घटना में राम किशुन की भैंस बुरी तरह से झुलस गई है।

वही आग लगने की सूचना पाने के बाद हल्का लेखपाल विनय सिंह ने मौके पर आकर क्षति का आंकलन किया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर