पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस खबर का किया खंडन, उन्होंने कहा कि "शायद मेरा भुत बीजेपी ज्वाइन कर रहा है",
श्री सिंह के करीबी और कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी इस वायरल खबर से है हैरान,
लखनऊ (उ०प्र०)
यूपी के आगामी विधान सभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। सोशल मीडिया पर ये खबर है कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कुँवर आरपीएन सिंह भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह के सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके आरपीएन सिंह बहुत ही जल्द बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। श्री सिंह को काफी दिनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं।
वही ये खबर सारेआम होने पर आरपीएन सिंह ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुवे कहा कि हो सकता है कि मेरा भूत बीजेपी ज्वाइन कर रहा हो।
उन्होंने आगे बताया कि "मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है," मैं इस वक्त जयपुर रैली में स्वास्थ्य कारणों से नहीं गया। जिसकी जानकारी मैंने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को पूर्व में ही दे दिया था। मैं भाजपा ज्वाइन नहीं कर रहा हुं, हो सकता है कि मेरा भूत ज्वाइन कर रहा हो।'
दरअसल, आरपीएन सिंह कांग्रेस के जाने-पहचाने नेताओं में से एक हैं, और वह कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। पार्टी ने उन्हें झारखंड का प्रदेश प्रभारी भी बनाया था, हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी खटपट की खबरें भी सियासी हलकों में भी एक चर्चा का विषय बना हुवा है।
अब आने वाले कुछ ही दिनों में यह देखना है कि सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस खबर के पिछे की सच्चाई क्या है .?
0 Comments