आधुनिकीकरण शिक्षक ने 57माह का बकाया मानदेय दिलाने की मांग किया,
कुशीनगर (उ०प्र०)
फाजिलनगर स्थानीय कस्बे में स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में बुधवार को अपने कुशीनगर भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी और जिलाल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन पहुंचे थे उपस्थित मदरसा शिक्षकों ने उनका स्वागत किया ।उनके आने की सूचना पा कर पहुंचे उपस्थित विज्ञान अध्यापकों ने 3 साल से रुके हुए मान्यदेय को देने के लिए सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बताते चले उतरप्रदेश अल्पसंख्य आयोग के सदस्य कुशीनगर में संचालित अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों के शिक्षण व्यवस्था को देखने के लिए मदरसों के भ्रमण कर रहे है जिसके क्रम में बुधवार को कस्बे स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में पहुंचे थे सभी उपस्थित सदस्यों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया शिक्षण व्यवस्था देख काफी प्रभावित हुए और प्रधानाचार्य वलीउल्लाह की पीठ थपथपाई साथ ही साथ मदरसों में शिक्षण व्यवस्था को सुधार करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से अवगत कराते हुए भविष्य में हाईटेक करने के सुझाव दिए उनके साथ भ्रमण में मौजद कुशीनगर के अल्पसंख्यक कल्याणाधिकारी लालमन का भी मदरसों में अच्छी शिक्षण व्यवस्था और अनुसाशन के लिए सराहना किया।
इस मौके पर पूर्व प्रबंधक व शिक्षक जावेद अंसारी, असफाक अंसारी,अब्दुल मोनाफ़ ,महताब , एहसानुलाह, रजिया सुल्तान, सहिमा, मैनुद्दीन अंसारी, आसिफ़ अली,अख्तर रज़ा , लिपिक जुनैद रोशन अली ,वाहिद अंसारी खुशनुमा बानो के साथ साथ समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 Comments