अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर मे सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया की किसी भी संगठन को सुचारू और सफल तभी बनाया जा सकता है, जब उसका उद्देश्य राष्ट्र का पुनरुत्थान सुनिश्चित हो। राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य, बैठक और प्रशिक्षण के द्वारा ही सम्भव है। प्रान्त संगठन मंत्री आनंद गौरव ने बताया की ये बैठक पुरे वर्ष तय किये लक्ष्य के सफलता और आगे के लिए पुर्व तैयारी कर उसकी योजना के लिए प्रत्येक वर्ष होती है। प्रान्त अध्यक्षा प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय ने बैठक के प्रमुख बिन्दु सदस्यता, स्त्री शक्ति दिवस, अमृत महोत्सव, समाजिक समरसता दिवस, राष्ट्रीय अधिवेशन, स्वामी विवेकानंद जयंती और पुरे प्रान्त के प्रमुख महापुरुष केन्द्र चौरी चौरा, रामप्रसाद विस्मिल, मंगल पाण्डेय, महाराजा जालिम सिंह, शहीद बन्धु सिंह और देवरहवा बाबा जैसे स्थानो पर विशेष अभियान चलाकर उनकी आजादी मे सहयोग की गौरवपूर्ण गाथा को पुरे देश मे प्रसारित करना भी एक प्रमुख योजना है।
बैठक मे प्रमुख रुप से राघवेंद्र प्रताप सिंह, डाॅ विनय तिवारी, पवन प्रकाश श्रीवास्तव, कौशलेंद्र नाथ तिवारी, नवनीत शर्मा, प्रशांत राय बन्टी, हर्षवर्द्धन सिंह, शशान्त धर दूबे आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
0 Comments