Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीएसए ने कोचिंग पढ़ा रहे शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ा

कुशीनगर (उ०प्र०)



जिले के रामकोला कस्बा स्थित एक कोचिंग सेंटर में हाईस्कूल के विद्यार्थियों को कोचिंग पढ़ा रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक को बीएसए ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वेतन रोक दिया है। उन्होंने नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक किसी अन्य संस्थान में सेवा नहीं दे सकते। बीते कई दिनों से परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की तरफ से कोचिंग सेंटरों में पढ़ाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार को रामकोला कस्बा स्थित एक कोचिंग संस्थान की जांच की गई। इस दौरान संविलयन विद्यालय मलदह में तैनात विजय कुमार गुप्ता को हाईस्कूल के विद्यार्थियों को कोचिंग पढ़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। कोचिंग पढ़ाते हुए पकड़ने के बाद उनके साथ पूछताछ अभी की ही जा रही थी कि मौका पाकर आरोपी शिक्षक वहां से चंपत हो गए। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका अगले आदेश तक वेतन बाधित करते हुए दो कार्य दिवस के भीतर साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। इस कार्यवाही से कोचिंग पढ़ा रहे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर