Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन सोमवार को मनाया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में आरएसएस का ध्वजारोहण कर तत्पश्चात भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पूर्ण गणवेश में उपस्थित आरएसएस कार्यकर्ताओं का पथ संचलन शुरू हुआ।
स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज से निकले स्वयंसेवकों का संचलन हनुमान चौक, फलमंडी, फारम मुहल्ला, सब्जी मंडी, सिविल लाइन, गल्ला मंडी, आजाद चौक, पोखरा रोड, ब्रह्म स्थान, अंबेडकर मार्केट, पुराना बस स्टैंड, सुबास चौक, रेलवे रोड, शिशु मंदिर होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचे। इस दौरान हर चौक चौराहों पर चेयरमैन श्रीमती संगीता वर्मा के साथ महिला व पुरूषों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथसंचलन के बाद प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूएनपीजी कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. प्रेमचंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सन 1925 में विजयादशमी के दिन स्थापना हुई थी। तब से लेकर संघ समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रहा है। संस्कारों से सुसज्जित व्यक्ति निर्माण ही संघ का मुख्य कार्य है। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलने की बात कही। इस पथ संचलन में बड़े तो शामिल थे ही छोटे-छोटे बच्चे भी गणवेश में इस कार्यक्रम के हिस्सा बने। इस दौरान सह संघचालक दीनानाथ, विधायक विवेकानंद पांडेय, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, पूर्व चेयरमैन डाक्टर निलेश मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे, नत्थू शर्मा, नगर कार्यवाहक अजीत तिवारी, अतुल, केदार गुप्ता, राजेश पांडेय, संजय शर्मा, वेदव्यास सिंह, राकेश मद्धेशिया, अनूप मिश्रा, गोविन्द गुप्ता, राज गुप्ता, दीनू, सूर्यांश, शिवम, खंड कार्यवाहक बृजेश जायसवाल, सागर, सह कार्यवाहक मिथलेश सहित तमाम स्वयंसेवक मौजूद रहे।




0 Comments