Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नवरात्र तक मांस मछली की दुकानें बंद कराने की मांग

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



विश्व हिंदू रक्षा संघ न्यास के जिलाध्यक्ष ने बुधवार को डीएम को मांग पत्र सौंपकर मांग किया है कि क्षेत्र के चौक चौराहों पर बगैर लाईसेंस व चिकित्सकीय परीक्षण के ही मुर्गे तथा बकरे का मांस और मछली खुले में बेचने का आरोप लगते हुए नवरात्र तक इनको बंद कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष आशीषमणि त्रिपाठी ने डीएम उमेश मिश्र को दिए गए मांग पत्र में कहा कि क्षेत्र के चौक-चौराहों पर सड़को के किनारे खुले में मांस व मछली बेचा जा रहे है। चिकन व्यवसायी मांस के अपशिष्ट सड़क किनारे ही छोड़ दे रहे हैं। जिसके दुर्गंध से आने जाने वाले राहगीरों और स्थानीय दुकानदार काफी परेशान है।






Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत