Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ के रावण बध मेले में दंगल का आयोजन किया गया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नेबुआ रायगंज में विशाल मेले और कुश्ती दंगल का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेेंच दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

स्थानीय क्षेत्र के नेबुआ रायगंज के रामजानकी मन्दिर के परिसर में शारदीय नवरात्रि पर्व के दसहरा के बाद द्वादशी तिथि को आयोजित रावण के विशाल मेले में हर वर्ष कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमे क्षेत्रीय पहलवानो के साथ यूपी, बिहार और नेपाल के अलावा अन्य प्रदेशों से भी पहलवान आकर दाव-पेंच आजमाते है। इस साल के दंगल में 29 जोड़ो का कुश्ती हुवा, जिसमे पांच मुकाबले फाइनल और 24 जोड़ो का कुश्ती बराबरी पर छूटा। कुश्ती का शुभारंभ मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव और भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और पहलवानो का हाथ मिलाकर किया। वही सेखुई ग्राम प्रधान राजेन्द्र पाल और सपा नेता पन्नेलाल यदुवंशी ने संचालन किया।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अनेको गणमान्य नागरिक और हजारो ग्रामीण मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर