Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खबरों के प्रकाशन के बाद सीडीपीओ ने स्थलीय जांच किया

गन्ने के खेत मे मिला था पुष्टाहार वितरण के चना दाल का दर्जनों खाली रेपर,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक गन्ने के खेत मे बाल विकास परियोजना के दर्जनों एक किग्रा. के चना दाल के खाली रेपर मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और उसके खबरों के प्रकाशन के बाद उसकी स्थलीय जांच पड़ताल शुरू हो गयी है। शुक्रवार को दोपहर बाद मुख्य सेविका के साथ मौके पर जांच करने पहुंची सीडीपीओ ने स्थानीय गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से पूछताछ किया।

स्थानीय क्षेत्र में गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुवा था। वायरल वीडियो में नौरंगिया तिराहा स्थित एक गन्ने के खेत मे दर्जनों चना दाल के खाली रेपर दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने और उसके खबरों के प्रकाशन के बाद नेबुआ नौरंगिया सीडीपीओ सीता देवी ने मुख्य सेविका सुमित्रा श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार को दोपहर बाद मौके पर पहुंचकर इसका जांच पड़ताल करते हुवे स्थानीय गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और अनेको ग्रामीणों से भी पूछताछ किया।

 पूछताछ में पुष्टाहार वितरण किये जाने की पुष्टि हुई है। वही दर्जनों की संख्या में खाली रेपर का मिलना अपने आपमे एक पहेली बना हुवा है। जिसको लेकर क्षेत्र में अनेको प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

इस सम्बंध में सीडीपीओ सीता देवी ने बताया कि खाली रेपर जुलाई और अगस्त माह का था। जिसको किसी ने कही से लाकर फेक दिया है।

अब सवाल यह है कि यदि किसी ने इसे फेक दिया है तो उसके पास दर्जनों चना दाल का पैकिट आया कहा से, अब देखना यह है कि विभाग इस प्रकरण में क्या करता है।






Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर