Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने- अपने मालखाने में आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में बुधवार के दिन अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया के द्वारा नेबुआ नौरंगिया थाने पर वर्ष 2016 से 2021 तक कुल 206 मुकदमों में 4765 लीटर शराब बरामद किया गया है। जिसकी कीमत चार लाख दस हजार रुपये के करीब है ए०पी०ओ० राजेश पाण्डेय जे०एम० कार्यालय लिपिक जे० एम०कोर्ट संदीप कुमार गुप्ता, ने०नौ० प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव, हे०मो० संतोष कुमार राय नेबुआ नौरंगिया थाने की समस्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जेसीवी से गढ्ढा खुदवाकर उसमे उसे नष्ट कर दिया गया।
0 Comments